Today is the 29 March 2025 and we have brought the most important current affairs questions in Hindi. To help the aspirants we have listed the daily current affairs quiz question so that everyone can easily download the questions and answers in Hindi.
प्रश्न- RBI ने 8वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक किस राज्य में आयोजित की ?
उत्तर- सिक्किम
प्रश्न- हाल ही में किस देश ने फेसबुक पर प्रतिबंध लगाया ?
उत्तर- पापुआ न्यू गिनी
प्रश्न- हाल ही में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक देश कौन बना ?
उत्तर- भारत
प्रश्न- खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा ?
उत्तर- हरियाणा
प्रश्न- किस बैंक ने शौर्य वेतन खाते के लिए भारतीय वायुसेना के साथ समझौता ज्ञापन
पर हस्ताक्षर किया ?
उत्तर- बंधन बैंक
प्रश्न- किस मंत्रालय ने ” बालपन की कविता ” नामक पहल शुरू की ?
उत्तर- शिक्षा मंत्रालय
प्रश्न- हाल ही में किस देश में रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया ?
उत्तर- श्रीलंका
प्रश्न- हाल ही में किसे संयुक्त राज्य अमेरिका के स्टॉकमैन का निदेशक नियुक्त किया गया ?
उत्तर- डॉ. जय भट्टाचार्य
प्रश्न- किसे राष्ट्रीय IP पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया ?
उत्तर- केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल
प्रश्न- खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में हरियाणा को कितना स्वर्ण पदक मिला ?
उत्तर- 34 स्वर्ण
प्रश्न- हाल ही में पंजाब सरकार ने 2025 – 26 के लिए कितने का बजट पेश किया ?
उत्तर- 2.36 लाख करोड़ रुपये