We are going to provide 26 March 2025 Current Affairs By Rapid Current Affairs in Hindi to help the aspirants so that everyone can download the questions and answers in one liner. These questions are very important for all competitive exams.
प्रश्न- हाल ही में ” रंग दे गुलाल प्रदर्शनी ” का आयोजन कहाँ किया गया ?
उत्तर- दुबई
प्रश्न- हाल ही में किसे नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया ?
उत्तर- अजय सेठ
प्रश्न- हाल ही में दिल्ली सरकार ने 2025 – 26 के लिए कितने का बजट पेश किया ?
उत्तर- 1 लाख करोड़ रुपये
प्रश्न- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ( ASI ) को कहाँ पुरातात्विक उत्खनन में बड़ी संख्या में पत्थर के ढांचे मिले हैं ?
उत्तर- केरल
प्रश्न- भारत ने वर्ष 2023-24 में स्वदेशी रक्षा उत्पादन में कितने रुपये की वृद्धि हासिल की ?
उत्तर- 1.27 लाख करोड़ रुपये
प्रश्न- कौन सा राज्य वरिष्ठ नागरिक आयोग स्थापित करने वाला पहला राज्य बना ?
उत्तर- केरल
प्रश्न- हाल ही में भारती एयरटेल का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- गोपाल विट्टल
प्रश्न- हाल ही में किसे संगीत अकादमी का राष्ट्रीय कलानिधि पुरस्कार दिया गया ?
उत्तर- आर.के. श्रीरामकुमार
प्रश्न- वर्ल्ड पर्पल डे किस तिथि को मनाया जाता है ?
उत्तर- 26 मार्च