Rapid Current Affairs is the most reputed and popular website for the current affairs questions in Hindi. We have provided the most important ad significant questions for all kinds of the govt exams like Bank, SSC, Railway and UPSC Exam. We provide the current affairs daily basis so that everyone can study the latest and new current affairs questions date wise. To make the easy and simple Rapid Current Affairs has provided the latest and new question based on the latest news.
प्रश्न- हाल ही में किस बैंक ने SBI अस्मिता लोन लॉन्च किया?
उत्तर- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI )
हाल ही में ग्रिडकॉन 2025 का उद्घाटन किसने किया?
उत्तर- केंद्रीय विद्युत् मंत्री मनोहर लाल
प्रश्न- भारत और किस देश के बीच 10 मार्च को संयुक्त विशेष बल अभ्यास ” खंजर -XII ” शुरू हुआ?
उत्तर- किर्गिस्तान
प्रश्न- हाल ही में किस बैंक ने ‘बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ बचत खाता’ लॉन्च किया?
उत्तर- बैंक ऑफ बड़ौदा
प्रश्न- एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का ख़िताब किस देश ने जीता?
उत्तर- भारत
प्रश्न- हाल ही में किसने रवांडा ओपन टेनिस टूर्नामेंट का युगल खिताब जीता?
उत्तर- सिद्धांत बंठिया
प्रश्न- बेंगलुरु में भारतीय वायु सेना के एयरोस्पेस मेडिसिन संस्थान का दौरा करने वाले पहले रक्षा मंत्री कौन बने?
उत्तर- राजनाथ सिंह
प्रश्न- हाल ही में जयश्री वेंकटेसन को आर्द्रभूमि के विवेकपूर्ण उपयोग के लिए कौन सा पुरस्कार मिला?
उत्तर- रामसर पुरस्कार
प्रश्न- वैश्विक आतंकवाद सूचकांक (GTI) 2025 रिपोर्ट किस संस्था द्वारा प्रकाशित की गई?
उत्तर- अर्थशास्त्र और शांति संस्थान (IEP)
प्रश्न- यूगव इंडिया वैल्यू रैंकिंग 2025 में भारत में तीसरा सबसे मूल्यवान ब्रांड किसे माना गया है?
उत्तर- अमूल
प्रश्न- हाल ही में भारत का 58वां टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थापित किया गया है?
उत्तर- मध्य प्रदेश