12 March Current 2025 Current Affairs by Rapid Current Affairs is the most useful for the banking exam which is coming soon. Rapid Current affairs is dedicated to provide the all daily news to help the aspirants.
प्रश्न- भारतीय नौसेना का कौन सा जहाज 10 मार्च 2025 को पहली बार मॉरीशस के पोर्ट लुइस पहुंचा?
उत्तर- INS इंफाल
प्रश्न- हाल ही में किसने 2025 रवांडा चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में युगल खिताब जीता?
उत्तर- सिद्धांत बांठिया और अलेक्जेंडर डोंस्की
प्रश्न- छठा एशियाई महिला कबड्डी चैम्पियनशिप का फ़ाइनल कहाँ आयोजित हुआ?
उत्तर- ईरान के तेहरान में
प्रश्न- हाल ही में मार्क कार्नी किस देश के नए प्रधानमंत्री बने?
उत्तर- कनाडा
प्रश्न- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) स्थापना दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
उत्तर- 10 मार्च
प्रश्न- हाल ही में किस फिल्म ने IIFA अवार्ड्स 2025 का सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जीता?
उत्तर- लापता लेडीज़
प्रश्न- हाल ही में किसने सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की?
उत्तर- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
प्रश्न- हाल ही में मुस्लिम साक्षरता दर में एक दशक में कितने प्रतिशत की वृद्धि पाई गई?
उत्तर- 9.4%
प्रश्न- हाल ही में भारत ने टी-72 युद्धक टैंक इंजन के लिए किस देश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर- रूस
प्रश्न- हाल ही में किसे HPCL का ” अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया?
उत्तर- विकास कौशल
प्रश्न- हाल ही में 2025 के विश्व जूनियर चैंपियन कौन बने?
उत्तर- भारत के प्रणव वेंकटेश