Rapid Current Affairs provides daily, weekly, and monthly current affairs updates, including detailed explanations and concise one-liner summaries tailored for competitive exam preparation. For the most recent updates, I recommend visiting their official website.
प्रश्न- हरियाणा सरकार ने 2025 – 26 के लिए कितने का बजट पेश किया?
उत्तर- 2 लाख 5 हजार करोड़
प्रश्न- 2024 का हॉकी प्लेयर ऑफ द इंडिया का अवार्ड किसने जीता?
उत्तर- सविता और हरमनप्रीत सिंह
प्रश्न- किस देश में कबड्डी विश्व कप 2025 का आयोजन किया गया है?
उत्तर- इंग्लैंड
प्रश्न- हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए महामारी की तैयारियों पर क्वाड कार्यशाला का उद्घाटन किसने किया ?
उत्तर- स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल
प्रश्न- हाल ही में किसने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया?
उत्तर- निर्मला सीतारमण
प्रश्न- हाल ही में किसने ”भारत नवाचार शिखर सम्मेलन – टीबी उन्मूलन के लिए अग्रणी समाधान”
का उद्घाटन किया?
उत्तर- अनुप्रिया पटेल
प्रश्न- त्रिनिदाद और टोबैगो के आठवें प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?
उत्तर- स्टुअर्ट यंग
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रति व्यक्ति 50 रुपये का पर्यटक शुल्क लगाया?
उत्तर- सिक्किम
प्रश्न- हाल ही में इंटेल के सीईओ ( CEO ) कौन बने?
उत्तर- लिप-बू टैन