Today is the 30 of March 2025 and we have provided the most important Current Affairs Questions in Hindi. If you are preparing for govt exam you must download these questions in Hindi. We have provided important daily current affairs questions to help you.
प्रश्न- इंडियन ओपन 2025 स्क्वैश खिताब किसने जीता ?
उत्तर- अनाहत सिंह और करीम एल टॉर्की
प्रश्न- एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 मनीषा भानवाला ने कौन सा पदक जीता ?
उत्तर- स्वर्ण पदक
प्रश्न- पर्यावरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किसने किया ?
उत्तर- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने
प्रश्न- 14वां भारत-रूसी छह दिवसीय नौसैनिक अभ्यास ” इंद्र ” 2025 किस राज्य में शुरू हुआ ?
उत्तर- चेन्नई
प्रश्न- ग्लोबल एस्ट्रोमेट्रिक इंटरफेरोमीटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स (GAIA) किस अंतरिक्ष संगठन द्वारा लॉन्च किया गया ?
उत्तर- यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA)
प्रश्न- NAMIS (नाग एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम) किस संगठन द्वारा विकसित किया गया ?
उत्तर- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ)
प्रश्न- हाल ही में भारत ने किस राज्य में स्वदेशी मिशाइल VLSRSAM सा सफल परीक्षण किया ?
उत्तर- ओडिशा
प्रश्न- हाल ही में भारत के किस राज्य की पुलिस ने पारदर्शी तबादलों के लिए मोबाईल ऐप लांच किया ?
उत्तर- पश्चिम बंगाल
प्रश्न- हाल ही में किसे ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंध सलाहकार बोर्ड के केंद्र में नियुक्त किया गया ?
उत्तर- स्टीव वॉ
प्रश्न- हाल ही में भारतीय बैंक संघ के चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी
प्रश्न- IIT कानपुर में टेककृति 2025 का उद्घाटन किया किसने किया ?
उत्तर- CDS जनरल अनिल चौहान
प्रश्न- किस कंपनी द्वारा उपग्रह ‘नीला’ को स्पेसएक्स के माध्यम से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया ?
उत्तर- HEX20