Welcome to Rapid Current Affairs: Today is the 5th of April 2025 and we have brought the most important questions based on the latest news from National and International. All questions of the 5th April 2025 based on the Latest and written in Hindi.
Download Monthly Current Affairs PDF
प्रश्न- ISSF विश्व कप 2025 कहाँ शुरू हुआ?
उत्तर- अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में
प्रश्न- 6 वां बिम्सटेक शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ?
उत्तर- बैंकॉक
प्रश्न- राष्ट्रीय समुद्री दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
उत्तर- 5 अप्रैल
प्रश्न- किसे हाल ही में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
उत्तर- मोहसिन नकवी
प्रश्न- अप्रैल 2025 में “स्ट्रेट थंडर-2025A” नामक एक नया सैन्य अभ्यास किस देश ने शुरू
किया?
उत्तर- चीन
प्रश्न- ग्रेट इंडियन साइक्लोथॉन का समापन कहाँ हुआ?
उत्तर- कन्याकुमारी
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य के कुम्भकोणम सुपारी को GI टैग प्रदान किया गया?
उत्तर- तमिलनाडु
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य के सौदागरी ब्लॉक प्रिंट को GI टैग दिया गया?
उत्तर- गुजरात
प्रश्न- हाल ही में आईसीसी ( ICC ) से हटने वाला पहला यूरोपीय देश कौन बना?
उत्तर- हंगरी
प्रश्न- भारत ऊर्जा भंडारण गठबंधन (IESA) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर- देबमाल्या सेन
प्रश्न- बी2बी कलेक्शन समाधान लॉन्च करने वाला पहला भारतीय बैंक कौन बना?
उत्तर- एक्सिस बैंक
प्रश्न- हाल ही में किसे NPCI में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया?
उत्तर- सोहिनी राजोला
प्रश्न- हाल ही में भारतीय घुड़सवार निहारिका सिंघानिया ने एज़ेलहोफ़ सीएसआई लियर घुड़सवारी
प्रतियोगिता में कौन सा पदक जीता?
उत्तर- स्वर्ण पदक