14 April 2025 Current Affairs in Hindi By Rapid Current Affairs

To download the rapid current affairs questions in Hindi we have added in this article.

Download Monthly Current Affairs PDF

प्रश्न- हाल ही में इंग्लैंड के किस खिलाडी को नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया?

उत्तर- जेम्स एंडरसन

प्रश्न- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में 1000 चौके – छक्के लगाने वाले पहले खिलाडी कौन बने?

उत्तर- विराट कोहली

प्रश्न- भारत ISSF निशानेबाजी विश्व कप 2025 के पहले चरण में किस स्थान पर रहा?

उत्तर- दूसरे स्थान पर 

प्रश्न- 13 अप्रैल को भारतीय सेना द्वारा कौन सा दिवस मनाया गया?

उत्तर- सियाचिन दिवस

प्रश्न- हाल ही में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस कौन बने?

उत्तर- न्यायमूर्ति अरुण पल्ली

प्रश्न- किस हवाई अड्डे को 13वीं बार विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया?

उत्तर- सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट (सिंगापुर)

प्रश्न- अभ्यास टाइगर ट्रायम्फ 2025 का समापन विशिष्ट आगंतुक दिवस के साथ कहाँ संपन्न हुआ?

उत्तर- काकीनाडा  (आंध्र प्रदेश)

प्रश्न- हाल ही में पटना में ‘जय भीम पदयात्रा’ का नेतृत्व किसने किया?

उत्तर- डॉ. मनसुख मांडविया  

प्रश्न- कौन सा शहर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर STREE शिखर सम्मेलन 2025 की मेजबानी करेगा?

उत्तर- हैदराबाद

Leave a Comment