Today is the 2 April 2025 and we have brought the most important questions and answers from the Rapid Current affairs. We have provided the crucial questions and answers that is useful for all competitive exams 2025 or coming exam state and central level exam.
प्रश्न- किस शहर में चौथा भारत- अमेरिकी त्रि-सेवा टाइगर ट्रायम्फ 2025 शुरू हुआ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में
प्रश्न- कौन सा राज्य एशिया कप हॉकी 2025 की मेजबानी करेगा ?
उत्तर- बिहार
प्रश्न- हाल ही में भारत किस देश के साथ मिलकर एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्रायम्फ’ का आयोजन कर रहा है?
उत्तर- अमेरिका
प्रश्न- हाल ही में किस शहर में सेना कमांडरों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है?
उत्तर- नई दिल्ली
प्रश्न- वर्ष 2025 एबेल पुरस्कार से किस जापानी गणितज्ञ को सम्मानित किया गया?
उत्तर- मसाकी काशीवारा
प्रश्न- हाल ही में किसे ‘उगादि पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया?
उत्तर- मायना स्वामी
प्रश्न- मियामी ओपन 2025 का खिताब किसने जीता?
उत्तर- आर्यना सबालेंका
प्रश्न- हाल ही में भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया?
उत्तर- ऑपरेशन ब्रह्मा
प्रश्न- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में मानव नेत्रालय प्रीमियमशिला की
आधारशिला रखी?
उत्तर- नागपुर
प्रश्न- हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के DA में कितने फीसदी की बढ़ोतरी की गई?
उत्तर- 2 फीसदी
प्रश्न- हाल ही में सरकार ने मनरेगा मजदूरी में कितने प्रतिशत की वृद्धि की?
उत्तर- 07 %
प्रश्न- हाल ही में किसने ‘नीति एनसीएईआर राज्य आर्थिक मंच’ पोर्टल का शुभारंभ किया?
उत्तर- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण